गुरुपूर्णिमा 2025 : इंदौर के श्री क्षेत्र गोंदवले धाम में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर दो दिवसीय ‘नाम संकल्प महोत्सव’ आयोजित होने वाला है। गोंदवले धाम में हर साल नाम संकल्प महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में धाम के अनुयायी श्री ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज और परम पूज्य श्रीराम कोकजे गुरूजी के दर्शन व आशीर्वाद लेने पहुंचते है।
आपको बता दें कि गुरूपूर्णमा के दिन सुबह 8 बजे से दूर-दूर से श्रद्धालुजन धाम के गुरूदेव परम पूज्य श्रीराम कोकजे गुरूजी सानिध्य में गुरू दीक्षा (गुरू मंत्र) लेने आते है और अपने जीवन को धन्य बनाते है। प्रति वर्ष की परंपरा के अनुसार इस साल भी गोंदवले धाम में गुरुपूर्णिमा का त्यौहार बड़े उत्साह, उमंग और भक्ति से मनाया जायेगा।
इस महोत्सव में 9 जुलाई 2025 को सुबह 6 बजे श्री सतगुरु ब्रह्मचैतन्य गोंदवलेकर महाराज की काकड़ आरती होगी, जो कि पूरे साल में एकबार गुरुपूर्णिमा के अवसर पर ही आयोजित होती है। वहीं 9 जुलाई को शाम 5 बजे धाम के नन्हें बच्चों द्वारा गुरू भक्ति पर आधारित ‘गोंदवले धाम की पाठशाला’ नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद 10 जुलाई को सुबह 10.30 बजे धाम के गुरुदेव परम पूज्य श्री श्रीराम कोकजे गुरूजी का स्वागत और पूजन किया जाएगा। जिसके बाद ‘गुरुनाम संकल्प महोत्सव’ प्रारंभ होकर शाम को 7 बजे इस भव्य महोत्सव का समापन होगा।
गुरूपूर्णिमा के इस 2 दिवसीय महोत्सव पर गोंदवले धाम में हजारों श्रद्धालु नामस्मरण, उत्साह, भक्ति और सतसंग के इस अनूठे संगम का लाभ लेते है। बीते रविवार को धाम में आदरणीय गुरुदेव श्रीराम कोकजे की अर्धांगिनी, करुणा, सेवा और ममता की प्रतिमूर्ति गुरुमां का जनमोत्सव मनाया गया। गुरु मां (आई साहेब) की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में धाम के छोटे बालक- बालिकाओं द्वारा केक काटा गया और कोकजे गुरुजी का तुला दान किया गया।
परम पूज्य गुरु माँ की जन्म जयंती पूरे श्रद्धा और प्रेमपूर्वक मनाई गई। वहीं रविवार की नियमित संतसंग उपासना में श्रद्धालु भक्ति के रंग में डूबे नजर आए।