इंदौर में 12 दिसंबर को भव्य प्रभात फेरी, रणजीत अष्टमी पर उमड़ेगी आस्था

इंदौर में 12 दिसंबर को रणजीत अष्टमी के पावन अवसर पर रणजीत हनुमान मंदिर से विशाल प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ शामिल होंगे। भगवान रणजीत विशेष स्वर्ण रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण करेंगे। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास उपस्थित रहे।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष जोर

बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। चूंकि प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे, इसलिए पानी, प्राथमिक चिकित्सा, मार्ग व्यवस्था और सफाई जैसे सभी जरूरी इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

शराब सेवन और हथियारों पर सख्त रोक, CCTV व ड्रोन से निगरानी

प्रभात फेरी मार्ग पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। शराब पीकर आने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं यात्रा मार्ग में हथियारों का प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए CCTV कैमरे और ड्रोन निगरानी का भी उपयोग किया जाएगा। मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी और एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।

मंच लगाने के लिए अनिवार्य अनुमति, साइज भी तय

बैठक में बताया गया कि प्रभात फेरी मार्ग पर कोई भी मंच लगाने से पहले पुलिस की अनुमति अनिवार्य है। मंच की अधिकतम चौड़ाई 8 फीट निर्धारित की गई है। यदि बिजली की आवश्यकता होगी, तो मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से कनेक्शन लेना होगा। साथ ही मंचों पर विद्युत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं।

गर्म प्रसाद वितरण पर प्रतिबंध

भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि मंचों पर या उनके आसपास गर्म प्रसाद का निर्माण और वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल सुरक्षित और पैक्ड प्रसाद ही दिया जा सकेगा।

मार्ग पर रहेगी चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था

प्रभात फेरी के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों के लिए चिकित्सा टीम व एंबुलेंस तैनात रहेंगी। निर्धारित स्थानों पर फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं को दशहरा मैदान, लालबाग, सराफा विद्या निकेतन, फूटी कोठी सहित तय स्थानों पर अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिलेगी। आयोजन में शामिल अधिकारियों और स्वयंसेवकों को पहचानपत्र भी दिए जाएंगे।

चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

रणजीत अष्टमी पर्व की शुरुआत 9 दिसंबर को कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण के साथ होगी।

  • 10 दिसंबर को शाम 7 बजे दीपोत्सव और भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भक्त अपने घरों से लाए गए 51 हजार दीप मंदिर परिसर में प्रज्वलित करेंगे।
  • 11 दिसंबर को भगवान रणजीत की विग्रह प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा और सवा लाख रक्षासूत्र सिद्ध करके भक्तों को प्रभात फेरी में निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।
  • 12 दिसंबर की सुबह 5 बजे भगवान रणजीत स्वर्ण रथ में विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देने निकलेंगे। मंदिर परिसर को चारों दिन हजारों किलो फूलों से भव्यता के साथ सजाया जाएगा।

कलेक्टर ने मंदिर में किया दर्शन-पूजन

तैयारियों की समीक्षा के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने रणजीत हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और आयोजनों की सफलता के लिए मंगल कामना की।