इंदौर के सिरपुर तालाब के किनारे इतिहास रचने जा रहा है, जहां 39 फीट ऊंची भव्य स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह विशाल प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की आयु के समकक्ष, उनके जीवन और विचारों को सजीव रूप में पेश करेगी। खास बात यह है कि इस प्रेरणादायक परियोजना का भूमि पूजन 11 मई को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों संपन्न होगा।
अहिल्या उद्यान’ का किया निरीक्षण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित नगर निगम के अधिकारियों ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया। इसके साथ ही सिरपुर तालाब के पास विकसित किए जा रहे ‘अहिल्या उद्यान’ का भी निरीक्षण किया। यह स्थान केवल इंदौर का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बनने जा रहा है, क्योंकि यह प्रतिमा मध्यप्रदेश की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।
विवेकानंद के विचारों से होंगे रूबरू
महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने बताया कि यह प्रतिमा ना केवल इलाके की सुंदरता में चार चांद लगाएगी, बल्कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से जोड़ने का भी एक सशक्त माध्यम बनेगा । यह स्मारक समाज के लिए प्रेरणा का प्रतीक बनेगी, जहां आकर लोग आत्मचिंतन और राष्ट्रनिर्माण के विचारों को महसूस कर सकेंगे।