21 जंगली हाथियों के झुंड ने मचाया आतंक, गांव में घुसे और कर दिया सब तहस-नहस, देखकर आपकी रूह कांप जाएगी!

जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के पतरापाली गांव में बीते दिनों एक बड़ा हादसा टल गया जब 21 जंगली हाथियों का झुंड गांव में आ पहुंचा। यह हाथियों का दल सरगुजा जिले के सीतापुर वन परिक्षेत्र से भटककर पतरापाली के झेराडीह इलाके में पहुंचा। सुबह के वक्त जब गांव के लोग खेतों में काम करने निकले तो उन्होंने विशालकाय हाथियों को खेतों में घूमते हुए देखा। एक साथ इतने बड़े झुंड को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए।

हाथियों ने फसलें की बर्बाद, डर से घरों में कैद ग्रामीण

ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया है। कई जगह खेत पूरी तरह रौंद दिए गए हैं। इसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। हाथियों के डर से अब गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और बुजुर्ग लगातार घर के भीतर दुबके हुए हैं। ग्रामीण प्रशासन से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं।

हाथियों को देखने उमड़े लोग, जान जोखिम में डाल रहे हैं लोग

हालांकि डर के बावजूद कुछ जिज्ञासु ग्रामीण ऐसे भी हैं जो हाथियों को देखने के लिए खेतों की ओर जा रहे हैं। वे जान जोखिम में डालकर हाथियों के पास जाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे बड़ी घटना की आशंका भी बनी हुई है। वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में हाथियों को नियंत्रित करना आसान नहीं है।

वन विभाग अलर्ट पर, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

वन विभाग ने गांव वालों से अपील की है कि वे हाथियों से दूर रहें और अनावश्यक रूप से खेतों की ओर न जाएं। विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए है और हाथियों को जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिश कर रही है। प्रशासन ने भी ग्रामीणों से संयम और सतर्कता बरतने को कहा है। वहीं, जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनके नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें उचित मुआवजा दिया जा सके।