आज छत्तीसगढ़ की राजनीति में होगा ऐतिहासिक फैसला, कैबिनेट बैठक में ‘गाय को राजमाता’ घोषित करने पर होगी चर्चा

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजनीति आज एक ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंच सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आज सुबह 11:30 बजे से मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक शुरू होगी। इस बैठक का सबसे अहम एजेंडा गाय को छत्तीसगढ़ की ‘राजमाता’ घोषित करने का प्रस्ताव माना जा रहा है। लंबे समय से इस मांग को लेकर राज्य में सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से आवाज उठती रही है, जिसे अब सरकार अमलीजामा पहनाने की दिशा में कदम बढ़ा सकती है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में इस मुद्दे पर संकेत दिए थे कि उनकी सरकार गाय को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ‘राजमाता’ घोषित करने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा मिलेगा।

दरअसल, राजधानी रायपुर में हाल ही में आयोजित बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की पांच दिवसीय रामकथा के दौरान भी यह मांग जोरदार तरीके से उठाई गई थी। कथा के मंच से संतों और श्रद्धालुओं ने सरकार से आग्रह किया था कि गाय को राज्य की ‘राजमाता’ घोषित किया जाए। इस दौरान मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री साय ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनकी सरकार इस पर सकारात्मक और गंभीरता से विचार कर रही है।

आज की कैबिनेट बैठक में केवल यह प्रस्ताव ही नहीं, बल्कि धान खरीदी, राज्योत्सव की तैयारियां, और एनएचएम कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। राज्य सरकार आने वाले विधानसभा सत्र से पहले इन मुद्दों पर ठोस निर्णय लेना चाहती है। अब सभी की निगाहें इस बैठक पर टिकी हैं कि क्या छत्तीसगढ़ वास्तव में गाय को ‘राजमाता’ घोषित कर इतिहास रच देगा।