Prayagraj Mahakumbh Fire : प्रयागराज महाकुंभ मेले में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सेक्टर 19-20 में भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा वाराणसी की विवेकानंद सेवा समिति के टेंट में खाना बनाते वक्त हुआ। हालांकि, आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस हादसे में करीब 20-25 टेंट जलकर राख हो गए हैं।
सिलेंडर ब्लास्ट ने आग को बनाया विकराल
आग फैलने की मुख्य वजह टेंट में रखे गैस सिलेंडरों का एक-एक कर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। सिलेंडर फटने से आग तेजी से फैलकर आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में लेती गई। यह हादसा शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच महाकुंभ क्षेत्र में हुआ। तेज हवा के कारण आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया।
दमकल और NDRF की टीमें मौके पर
आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां लगातार काम में जुटी रहीं। साथ ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को खाली कराया। कई श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया है और लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन ने यह भी कहा कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।
सपा का सरकार पर हमला
इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी का मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का दावा खोखला साबित हुआ है। सपा ने तंज कसते हुए कहा कि यहां की व्यवस्था केवल “भगवान भरोसे” चल रही है।
श्रद्धालुओं के टेंट में शुरू हुई आग
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए खास टेंट लगाए गए हैं, जहां रहने और खाने की व्यवस्था होती है। आग की शुरुआत इन्हीं टेंटों से हुई। सभी टेंट एक लाइन में होने और एक-दूसरे से सटे होने के कारण आग तेजी से फैल गई।