मदरसे में मस्जिद के इमाम के कमरे से भारी मात्रा में नकली नोट हुए बरामद

खंडवा में रविवार को पुलिस ने एक बड़े नकली नोट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठिया स्थित एक मदरसे में मस्जिद के इमाम के कमरे से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए हैं।
अब तक 12 लाख रुपये के नोट गिने जा चुके हैं, जबकि कुल रकम 16 लाख से अधिक होने का अनुमान है।

महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई से खुला मामला
मामले का खुलासा तब हुआ जब पैठिया मस्जिद के इमाम जुबेर पिता अशरफ अंसारी को महाराष्ट्र के मालेगांव पुलिस ने उसके साथी के साथ 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। जुबेर बुरहानपुर के हरिपुरा क्षेत्र का रहने वाला है और मदरसे के ऊपर किराए के मकान में रहता था।

खंडवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मालेगांव पुलिस की सूचना पर खंडवा पुलिस ने जब पैठिया गांव में छापा मारा तो मदरसे से नकली नोटों के कई बंडल बरामद हुए। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नकली नोट जब्त किए और जांच शुरू कर दी। मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी और फोर्स मौजूद रही।

नोटों की गिनती जारी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक 12 लाख रुपये के नोट गिने जा चुके हैं, जबकि कुल बरामदगी करीब 16 लाख रुपये से अधिक होने की संभावना है। नकली नोट किस गिरोह से जुड़े हैं और कहां से छपे हैं, इस पर जांच जारी है।

बड़े नेटवर्क की चल रही है जांच 
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला अंतरराज्यीय फर्जी नोट गिरोह से जुड़ा हो सकता है। महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर खंडवा पुलिस पूरे नेटवर्क को ट्रेस करने में जुटी है।