Katni News : मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कैमोर में मंगलवार देर रात बजरंग दल और बीजेपी से जुड़े नेता नीलेश ‘नीलू’ रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि नीलू ने इलाके में एक हिंदू लड़की से की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया था, जिसके चलते आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसफ ने वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद कैमोर और विजयराघवगढ़ में भारी तनाव फैल गया और आक्रोशित लोगों ने कटनी-विजयराघवगढ़ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय पाठक निजी विमान से तुरंत कटनी लौटे और विजयराघवगढ़ अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने प्रशासन से सख्त लहजे में कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। पाठक ने कहा, “हम मध्यप्रदेश को इस्लामिक स्टेट बनने नहीं देंगे।”
सूत्रो के मुताबिक एक महीने पहले DAV स्कूल में छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें पुलिस ने उल्टा नीलेश उर्फ ‘नीलू’ रजक पर केस दर्ज कर दिया था। उनके परिवार का आरोप है कि आरोपी अकरम ने उस समय टीआई के सामने ही नीलू को गोली मारने की धमकी दी थी।
जनाक्रोश को देखते हुए कैमोर टीआई अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल को तत्काल लाइन अटैच किया गया। वहीं, एडिशनल एसपी संतोष डहरिया ने बताया कि दोनों आरोपी कजरवारा से गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तारी के दौरान फायरिंग हुई, जिसमें दोनों घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जबलपुर भेज दिया है।