शिवपुरी में बड़ा हादसा टला, निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा भरभरा कर गिरा, 6 मजदूर घायल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पोहरी हाईवे के पास स्थित न्यू बस स्टैंड के रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानक गिर गया। यह दुर्घटना रात करीब 12:10 बजे उस समय हुई जब मजदूर पुल के ऊपर कंक्रीट भरने और वाइब्रेटिंग का काम कर रहे थे।

अचानक निर्माणाधीन ढांचा असंतुलित होकर भरभराकर नीचे गिर पड़ा, जिससे वहां कार्यरत 6 मजदूर घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि कोई भी मजदूर पुल के नीचे मौजूद नहीं था, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

घायलों को तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे के बाद तत्काल प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया, जिससे और कोई हानि नहीं हुई।

इंजीनियर ने मानी गलती, तकनीकी चूक से हुआ हादसा

घटना के बाद मौके पर मौजूद साइट इंजीनियर प्रवीण पांडे ने स्वीकार किया कि यह दुर्घटना तकनीकी गलती के चलते हुई। उन्होंने बताया कि निर्धारित सीमा से अधिक वाइब्रेटिंग कर दी गई थी, जिससे ब्रिज का हिस्सा संतुलन खो बैठा और गिर गया। इसे मानवीय व तकनीकी चूक के रूप में देखा जा रहा है।

80 करोड़ की लागत से बन रहा है ओवरब्रिज

यह ओवरब्रिज परियोजना लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है और स्थानीय यातायात को सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पुलिस और प्रशासन ने शुरू की जांच

कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित निर्माण एजेंसी को सूचित किया गया है और हादसे की तकनीकी पड़ताल कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।