Special Train : त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने डॉ. अंबेडकर नगर और जयपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 09727 जयपुर-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल 17 से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 1 बजे जयपुर से रवाना होगी और शनिवार रात 1.30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 09728 डॉ. अंबेडकर नगर-जयपुर स्पेशल 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार सुबह 5.20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से चलेगी और उसी दिन शाम 6.10 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम और इंदौर स्टेशनों पर ठहरेगी। स्पेशल ट्रेन में एलएचबी कोच रेक रहेगा, जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे शामिल होंगे। रेलवे ने यात्रियों से समय और टिकट की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करने की अपील की है।