विजयनगर थाना क्षेत्र का चर्चित हैप्पी अली केस अब बेहद जटिल मोड़ पर पहुंच चुका है। जो मामला शुरू में दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन तक सीमित दिखाई दे रहा था, वह अब हिंसा, मेडिकल कवरअप और ड्रग नेटवर्क की ओर भी इशारा कर रहा है। पुलिस जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे पूरी घटना का दायरा और गहरा हो गया है।
पीड़िता पर होती थी लगातार मारपीट, डॉक्टर के पास ले जाता था आरोपी
जांच में सामने आया है कि हैप्पी अली युवती के साथ आए दिन मारपीट करता था। पिटाई इतनी गंभीर होती थी कि हर बार वह उसे एक ही डॉक्टर डॉ. बबलू उर्फ हुसैन कुरैशी—के पास उपचार के लिए ले जाता था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने अब इस डॉक्टर को भी आरोपी बना दिया है। जांच अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर को स्पष्ट जानकारी थी कि युवती कैसे घायल हो रही है, फिर भी उसने न तो पुलिस को सूचना दी, न ही किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। कई चिकित्सा रिकॉर्ड और बयान जांच में मेल नहीं खाते, जिसके कारण उस पर आरोप तय किए गए हैं।
ड्रग एंगल आया सामने, पब से जुड़े MD ड्रग्स के सुराग
हैप्पी अली का पब पहले भी पुलिस की निगरानी में रहा है। सूत्रों के अनुसार, पब में MD ड्रग्स की अवैध उपलब्धता की शिकायतें पहले मिली थीं। यही कारण है कि पुलिस अब इस केस में नशे के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
मॉबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स, पेमेंट ट्रेस और संभावित सप्लायर्स को लेकर पुलिस की विशेष टीम काम कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यदि यह एंगल सही निकला तो शहर में चल रहे एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है।
पीड़िता का बयान— “नशा देने की कोशिश करता था, विरोध किया तो मारता था”
पीड़िता ने बयान में बताया कि हैप्पी अली जबरन उसे नशा देने की कोशिश करता था। विरोध करने पर उसकी बुरी तरह पिटाई की जाती थी। हर बार चोटें गंभीर होती थीं और हर बार इलाज उसी डॉक्टर से कराया जाता था, ताकि मामला बाहर न आए। पुलिस को पीड़िता की पिटाई के पर्याप्त सबूत मिले हैं, जिनमें मेडिकल रिपोर्ट और चोटों के निशान शामिल हैं।
तीन स्तरों पर जांच: दुष्कर्म, मारपीट और ड्रग नेटवर्क
विजयनगर पुलिस अब इस केस को तीन अलग-अलग एंगल्स से जांच रही है—
- दुष्कर्म और शारीरिक शोषण
- लगातार मारपीट और मेडिकल कवरअप
- संभावित ड्रग सप्लाई नेटवर्क
हैप्पी अली की गिरफ्तारी के बाद अब डॉक्टर बबलू उर्फ हुसैन कुरैशी पर कार्रवाई ने केस को नया मोड़ दे दिया है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी नाम सामने आ सकते हैं।