राजा हत्याकांड में एक नई लड़की की एंट्री! जानिए कौन है वो मिस्ट्री गर्ल

Mystery Girl In Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के केस ने एक और नया मोड़ ले लिया है। इस केस में दर परत दर अलग-अलग खुलासे और नाम सामने आ रहे है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक मिस्ट्री गर्ल के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

दरअसल, एक राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने दावा करते हुए कहा कि सोनम के साथ एक लड़की 24 घंटे साथ रहती थी। लेकिन उन्हें उसका नाम पता नहीं है। राजा की मां ने उस लड़की पर भी हत्या का शक जताया है। एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए राजा की मां  उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम की चार सहेलियां थी, इसमें से एक लड़की बेहद खास थी। सोनम उससे भोपाल में मिल चुकी है। मुझे उसका नाम को याद नहीं है, लेकिन वो 24 घंटे सोनम के साथ रहती थी।
राजा की मां ने उस मिस्ट्री गर्ल से पुलिस पूछताछ करने की जरूरत बताई है। दरअसल, सोनम की सास को उस मिस्ट्री गर्ल का राजा की हत्या में शामिल होने की आशंका है। हालाकि इंदौर की एसआईटी टीम और मेघालय पुलिस का सोनम की इस मिस्ट्रि फ्रेंड को लेकर अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन पुलिस के सामने अब इस राजदार मिस्ट्रि गर्ल का होना, कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि इन सवालो का जवाब अब जांच के बाद ही सामने आएंगे।