महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज विधानसभा पाँच के अंतर्गत स्टार चौराहे से जमजम चौराहे तक तीस करोड़ की लागत से बनने वाली मास्टर प्लान की सड़क का भूमिपूजन किया। सड़क का निर्माण दो किलोमीटर लंबा और तीस मीटर चौडा किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक महेंद्र हर्डिया, नगर अध्यक्ष श्सुमित मिश्रा, स्थानीय पार्षद एमएमआईसी सदस्य राजेश उदावत नंदकिशोर पहाड़िया सहित निगम प्रशासन और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
महापौर भार्गव द्वारा स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क भविष्य के इंदौर के लिए मील का पत्थर साबित होगी और आगामी सिंहस्त की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण होगी।