इंदौर शहर विकास कार्यों को लेकर एक नया इतिहास रच रहा है। यहां विकास की रफ्तार अब थमने वाली नहीं है । इसी के चलते इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुमैडी–भंगिया में 32 करोड़ की लागत से बनने वाली एमआर-10 और एमआई-12 को जोड़ने वाली नई सड़क का भूमिपूजन हुआ। यह भूमिपूजन कार्यक्रम बेहद ही सादगीपूर्ण तरीके से किया गया।
इस अवसर पर मंच पर मौजूद कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यक्रम में सबसे पहले पहलगाम में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि दी, जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि “ये भूमिपूजन कोई जश्न नहीं, ये संकल्प है! शोक के इस समय में हम चुपचाप नहीं बैठेंगे – हम विकास के दीप जलाएंगे।” यहीं मंत्री तुलसी सिलावट ने भारत के हर एक नागरिक को संदेश दिया कि “भारत आतंक के खिलाफ न सिर्फ खड़ा है, बल्कि निर्णायक कार्यवाही के लिए तैयार है। और जहां तक विकास की बात है – हम जो कहते हैं, वो करते हैं।”
मास्टर प्लान की 23 प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य शुरू
इंदौर के मास्टर प्लान में पहली बार एक साथ 23 प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, जिसकी कुल लागत 450 करोड़ रुपए है । और इसमें से 100 करोड़ रुपए केवल सांवेर क्षेत्र के विकास में निवेश हो रहे हैं। यहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मास्टर प्लान की यह सड़कें महज़ सड़कें नहीं हैं, ये इंदौर के भविष्य की रेखाएं हैं जिसे हम मिलकर खींच रहे हैं।
जल संकट से मुक्त होंगा इंदौर
इसी कार्यक्रम में महापौर ने घोषणा कि है कि नई पानी की टंकी का टेंडर स्वीकृत हो गया है। इंदौर के जल संकट का स्थायी समाधान अब दूर नहीं है। शहर को आने वाले वर्षों में 900 MLD पानी की आपूर्ति करने का प्रयास इंदौर नगर निगम कर रहा है। साथ ही, निगम सीमा में शामिल 29 गांवों के लिए विशेष बजट के रूप में 5 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है।
सांवेर की बदल रही है तस्वीर
इंदौर की सांवेर विधानसभा में एक के बाद एक बड़ी योजनाएं लागू हो रही हैं। नई सड़कों और पुलियां के निर्माण के साथ ही मुक्तिधाम और सामुदायिक भवन का विकास नई पानी की टंकी और संजीवनी क्लिनिक के साथ ही स्कूलों का जीर्णोद्धार और हरियाली से भरपूर पार्क निर्माण के कार्य किए जाएंगे।