पालघर हत्याकांड में नया मोड़, एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पालघर हत्याकांड : महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना नेता अशोक ढोडी के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि यह हत्या जनवरी में हुई थी। अब तक इस मामले में मृतक के भाई अविनाश ढोडी सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। ताजा गिरफ्तारी ठाणे के शाहपुर से मनोज भावरसिंह राजपूत (34) की हुई है। अशोक ढोडी 19 जनवरी को लापता हो गए थे। कुछ दिनों बाद उनकी कार गुजरात की एक पानी से भरी खदान में मिली, जिसके बाद उनका शव भी बरामद किया गया।

ठाणे में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में IIT छात्र को किया गया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में 13 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई पीड़िता की मां की शिकायत पर बृहस्पतिवार को की गई।आरोपी, जो कि कलवा इलाके का निवासी है, ने दिव्यांग किशोरी को कपड़े दिलाने का झांसा देकर उसे बहलाया और कथित रूप से अनुचित व्यवहार किया।जांच टीम ने आरोपी के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें बरामद की हैं, जिनमें अन्य लड़कियों के क्लिप्स भी शामिल हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने इससे पहले भी अन्य महिलाओं को निशाना बनाया होगा। मामले की जांच जारी है।

शव और कार को गुजरात के सरीगाम वाडियापाड़ा में स्थित जलभरित खदान में डाला गया

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बाद में अशोक ढोडी की जान ले ली और उनका शव और कार गुजरात के सरीगाम वाडियापाड़ा की पानी भरी खदान में डाल दिए। बताया कि घोलवाड़ पुलिस थाने में 27 जनवरी को भारतीय दंड संहिता की धारा 140(3), 140(1) (फिरौती या हत्या के इरादे से अपहरण), 351(2) (धमकी देना), 103(1) (हत्या) और 238(ए) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था।