बस पलटने से गर्भवती महिला की हुई मुसीबत,बाइक सवार को बचाना महंगा पड़ा

उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के नागदा-उन्हेल मार्ग पर एक स्लीपर बस पलट गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की चीख-पुकार गूंज उठी। इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यात्री करतार सिंह गुर्जर के अनुसार, अशोक ट्रेवल्स की यह स्लीपर बस जोधपुर से इंदौर जा रही थी। भैरवगढ़ क्षेत्र में बंसल स्कूल के पास अचानक एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी सुमित अग्रवाल तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उज्जैन के चरक अस्पताल पहुंचाया गया। बस में कुल करीब 35 यात्री सवार थे। हादसे में घायल होने वालों में बस चालक नयन सिंह, शिल्पी उपाध्याय, नैन सिंह, मनोहर, कैलाश, धर्मेंद्र और एक गर्भवती महिला शामिल हैं। सिविल सर्जन अजय दिवाकर ने बताया कि घायलों में से दो को छोड़कर बाकी सभी की हालत स्थिर है। गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कराई जा रही है और कुछ यात्रियों को हड्डी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही भैरवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले ही आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने मानवीयता का परिचय देते हुए घायलों की मदद की। उन्होंने तत्काल घायलों को बस से बाहर निकाला और प्राथमिक सहायता दी। समय पर मदद मिलने के कारण एंबुलेंस के जरिए घायलों को तेजी से अस्पताल पहुंचाया जा सका, जिससे गंभीर स्थिति बनने से टाल दी गई।