Viral Video : मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है और ऐसे में शहरों, गांवों और कस्बो में सड़को पर गड्ढों का खतरा अक्सर बना रहता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक गर्भवती महिला अपने क्षेत्र में सड़क बनवाने के लिए सांसद से मांग कर रही है। दरअसल, सीधी जिले में बारिश के चलते सड़कों का हाल बदहाल है।
सीधी की एक महिला जिसका नाम लीला साहू है। उन्होने वीडियो के माध्यम से अपने इलाके की खराब सड़क का हाल दिखाया। बता दें कि इस सड़क को बनवाने का दावा वहां के सांसद ने एक साल पहले किया था, लेकिन अभी तक वहां की सड़क नहीं बनी। सीधी क्षेत्र के स्थानीय लोग भी सांसद से सड़क बनवाने की मांग कर रहे है कि सांसद जी अपना वादा पूरा कीजिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लीला साहू कहती है कि- “सांसद जी क्या आपकी हिम्मत नहीं रोड़ बनवाने की। पहले ही बता देते कि बनवाने की हिम्मत नहीं है, तो हम खुद ही बड़े नेता से मिल लेते। झूठा वादा क्यों किया? जैसे किसान को बरसात का इंतजार रहता है, उसी तरह हमे इंजतार है रोड़ कब बनेगा?”
आगे महिला ने कहा कि – “मैं गर्भावस्था में हूं, मेरा नौंवा महीना चल रहा है, तुरंत रोड़ बनवाइए। क्योंकि कभी भी हमें अस्पताल जाना पड़ सकता है। यहां पर एंबुलेंस कैसे आएगी?”
आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होते ही सीधी के सांसद राजेश मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अबकी बार सड़क बन जाएगी। आपको बता दें कि लीला साहू में एक साल पहले भी इसी सड़क को बनवाने की मांग सोशल मीडिया के जरिए की थी। एक साल बाद भी इस सड़क की हालत वैसी ही जैसे पिछले साल थी।
बड़ी बात ये है कि लीला साहू गर्भावस्था की हालत में अपनी तरह उन महिलाओं की आवाज बन रही है, जिन्हे इस बात का डर है कि ऐसी सड़कों में गाड़िया स्लिप हो जाती है, वहां पर एंबुलेंस कैसे पहुंचेगी।