कानपुर-Delhi फ्लाइट में चूहे की एंट्री से मचा हड़कंप, 3 घंटे तक रुकी रही उड़ान

कानपुर से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब क्रू मेंबर्स की नजर अचानक केबिन में दौड़ते हुए एक चूहे पर पड़ी। फ्लाइट को तय समय पर उड़ान भरनी थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से विमान को रोक दिया गया। यह घटना कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर हुई।

फ्लाइट 3 घंटे तक रोकी गई

जानकारी के मुताबिक कानपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर 2:10 बजे पहुंची थी। इसे 2:55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। जैसे ही विमान उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हुआ, तभी क्रू स्टाफ ने केबिन में चूहा घूमते देखा। देखते ही देखते यात्रियों में हलचल मच गई और विमान को रनवे से रोककर वापस खड़ा कर दिया गया। करीब 3 घंटे तक विमान में सर्च ऑपरेशन चला। एयरपोर्ट के स्टाफ ने पूरी फ्लाइट की गहन जांच की और आखिरकार चूहे को पकड़कर बाहर निकाला गया।

यात्रियों को भेजा गया लाउंज, कुछ ने टिकट कैंसल किए

चूहे की वजह से यात्रियों को सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट लाउंज भेज दिया गया। कई यात्री इस देरी से परेशान हो गए और कुछ ने तो टिकट कैंसल कर दिया। वहीं कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट स्टाफ की लापरवाही पर सवाल उठाए। यात्रियों का कहना था कि उड़ान से पहले इस तरह की जांच पूरी तरह होनी चाहिए थी ताकि इस स्थिति से बचा जा सके।

एयरपोर्ट निदेशक ने दी सफाई

एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि जैसे ही क्रू ने चूहे की जानकारी दी, तुरंत टीम को सर्चिंग के लिए भेजा गया। पूरे विमान की बारीकी से तलाशी ली गई और चूहे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसके बाद सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के बाद फ्लाइट को शाम 6:04 बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

अब जांच में जुटा स्टाफ

इस घटना के बाद यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर विमान में चूहा आया कैसे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति न हो इसके लिए सुरक्षा और निरीक्षण प्रक्रिया और सख्त की जाएगी।