संजय गुप्ता/जबलपुर – मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में वर्ष 2023 प्रथम माह जनवरी में 276 कोल रैक से कोयला खाली (अनलोडिंग) करने का नया रिकार्ड बनाया है। कोयले की सतत् उपलब्धता के लिए समय पर रैक खाली किए जाने का महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह परियोजना की स्थापना से अभी तक एक माह में सर्वाधिक रैक खाली करने का रिकार्ड है। उल्लेखनीय है कि अधिक रैक आने पर उन्हें समयावधि में खाली करना जटिल कार्य है।
इस कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए सम्पूर्ण प्रणाली व उपकरणों की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है। अधिकतम रैक खाली होने से विद्युत गृह में कोयले की उपलब्धता बढ़ जाती है और इकाईयां अधिकतम विद्युत उत्पादन हेतु उपलब्ध रहती है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खंडवा में अभियंताओं व कार्मिकों के निरंतर प्रयास से यह उपलब्धि हासिल हो पाई।
एक दिन में सर्वाधिक रैक अनलोडिंग करने का रिकार्ड बन चुका है- इससे पूर्व 1 जनवरी को श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में प्राप्त सभी 14 रैकों को रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए समय से कम समय में खाली करने का रिकार्ड बनाया गया था। यह एक दिन में सर्वाधिक रैक खाली करने का रिकार्ड था। निर्धारित समय से ज्यादा समय लगने पर रेलवे द्वारा विलंब शुल्क (डेमरेज चार्ज) अधिरोपित किया जाता है।
ऊर्जा मंत्री ने रिकार्ड बनाने के लिए दी बधाई- इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे व पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह हर्ष व्यक्त करते हुए श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में भविष्य में इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य क्रियान्वित होने के साथ नए कीर्तिमान बनेंगे
हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर ग्रुप में जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IVMRnyG2Z0L7jkEtqqkEXn
बस एक Click में सभी खबरें
https://swatantrasamay.com/
Twitter पर हमसे जुड़े
https://twitter.com/Ssamaynews
Facebook पर जुड़े
facebook.com/swatantrasamaynews
Youtube पर जुड़े
youtube.com/swatantrasamay1
हमारा epaper अपने मोबाइल पर पाने के लिए e लिखकर भेंजे
हमारी ख़बरें लगातार पाने के लिए 8770671198 नंबर को सेव करे और इसी नंबर पर hi लिखकर भेजें