एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक बन रही 46.68 करोड़ की सड़क, धीमी रफ्तार पर महापौर सख्त

इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को झोन क्रमांक 22 के वार्ड क्रमांक 36 अंतर्गत प्रस्तावित मास्टर प्लान सड़क के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एडवांस एकेडमी से रिंग रोड को जोड़ने वाले मार्ग की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद सुरेश कुरवाडे, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, शृंगार श्रीवास्तव, सिटी इंजीनियर अश्विन जनवदे, लक्ष्मीकांत वाजपेई, नरेश जायसवाल, उप यंत्री पराग अग्रवाल, संबंधित जोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

46.68 करोड़ की लागत से बन रही 3.65 किमी लंबी सड़क

महापौर ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक 46.68 करोड़ रुपये की लागत से 3.65 किलोमीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित ठेकेदार और कंसल्टेंट को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि निर्माण कार्य कितने समय में पूरा होगा, इसकी स्पष्ट कार्ययोजना (वर्क प्लान) तत्काल तैयार की जाए।

बिना बाधा के बावजूद देरी पर जताई नाराजगी

महापौर ने अधिकारियों से सवाल किया कि जब सड़क निर्माण में किसी प्रकार की बाधा नहीं है, तो फिर कार्य में देरी क्यों हो रही है। उन्होंने यह भी पूछा कि सेंट्रल लाइन डालने के बाद भी निर्माण की गति तेज क्यों नहीं हुई। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी सेंट्रल लाइन का कार्य किया जाए, तो उससे संबंधित सभी बाधक निर्माणों को पहले ही हटाने की कार्रवाई पूरी कर ली जाए, ताकि आगे सड़क निर्माण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

स्थानीय रहवासियों से संवाद

निरीक्षण के दौरान महापौर ने तिरुपति पैलेस कॉलोनी, कृष्ण विहार कॉलोनी, तुलसी नगर और बीसीएम पैराडाइस क्षेत्र के रहवासियों से भी बातचीत की। उन्होंने लोगों की समस्याएं और सुझाव सुने तथा आश्वस्त किया कि मास्टर प्लान की सड़क के पूर्ण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और विकास को नई गति मिलेगी।