Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 10 साल के बच्चे की जिंदगी नशे की वजह से तबाह हो गई है। व्हाइटनर, थिनर और पेट्रोल जैसे सस्ते नशे की लत ने मासूम की दोनों किडनियां खराब कर दी हैं। फिलहाल, बच्चा शहर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी जिंदगी नियमित डायलिसिस के सहारे चल रही है।

ये दर्दनाक मामला कुछ दिन पहले मूसाखेड़ी इलाके में सामने आया था, जब ये बच्चा सड़क किनारे बेसुध हालत में मिला था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की जांच में यह भयावह खुलासा हुआ।
दो साल की लत ने किया शरीर खोखला
अस्पताल में जब बच्चे की मां से बात की गई तो उन्होंने जो बताया, वह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने दुखी मन से कहा कि उनका बेटा पिछले दो सालों से व्हाइटनर और थिनर सूंघने का आदी था। ये लत इस कदर बढ़ गई कि उसने बच्चे के शरीर को अंदर से पूरी तरह खोखला कर दिया और उसकी दोनों किडनियां फेल हो गईं। सूत्रो के अनुसार पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि
“मेरा बेटा तो इस हाल में पहुंच गया, लेकिन इलाके के कई और बच्चे भी इस तरह का नशा कर रहे हैं।” — पीड़ित बच्चे की मां