इंदौर को थैलेसीमिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से सीरम एक्स नर्सिंग कॉलेज के 102 स्टूडेंट्स ने थैलेसीमिया कैरियर की जांच के लिए अपने रक्त का परीक्षण करवाकर एक मिसाल कायम की है। यह कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।
29 वर्षों से थैलेसीमिया के खिलाफ जंग लड़ रहा है TCWG
“लेट अस मेक इंदौर थैलेसीमिया फ्री” अभियान के अंतर्गत, थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप (TCWG) पिछले 29 वर्षों से लगातार कार्यरत है। ग्रुप की प्रेसिडेंट डॉ. रजनी भंडारी ने जानकारी दी कि उनका लक्ष्य पहले चरण में 21,000 युवाओं का थैलेसीमिया ब्लड टेस्ट कराना है ताकि समय रहते इस बीमारी के जीन कैरियर की पहचान की जा सके।
थैलेसीमिया के बारे में दी गई जानकारी, युवाओं को किया गया जागरूक
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. रजनी भंडारी ने थैलेसीमिया की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में यह जीन पाया जाता है, तो विवाह से पूर्व जीवनसाथी का भी परीक्षण आवश्यक है, ताकि दोनों में से कोई भी थैलेसीमिया मेजर बच्चा पैदा करने का जोखिम न उठाए।
प्रोग्राम में संकल्प फाउंडेशन की टीम ने किया रक्त सैंपल एकत्रित
इस विशेष कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन की टीम ने ब्लड सैंपल संग्रह का कार्य संभाला। टीम ने 102 स्टूडेंट्स के सैंपल सुरक्षित तरीके से लिए। थैलेसीमिया कैरियर पाए जाने पर, संबंधित छात्र को व्यक्तिगत समझाइश दी जाएगी।
कॉलेज और टीम का विशेष सहयोग, सफल आयोजन का आधार बना
इस सफल आयोजन में कॉलेज प्राचार्य सुदर्शना पाल और प्रोग्राम संयोजक उषा उकांदे मैडम का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत उषा उकांदे और पुष्पा अग्रवाल ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विनीत ने संभाला। आभार प्रदर्शन प्रिंसिपल सुदर्शना पाल ने किया।
थैलेसीमिया से जागरूकता ही बचाव, जन सहयोग की अपील
थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप (TCWG) की ओर से अपील की गई है कि इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा संस्थाएं और नागरिक जुड़ें ताकि इंदौर को थैलेसीमिया से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।