सांसद खेल महोत्सव में वीडी शर्मा के देरी से पहुंचने पर भड़की छात्रा, बोली- हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या?

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ‘सांसद खेल महोत्सव’ के दौरान एक अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित भाजपा सांसद वीडी शर्मा के देरी से पहुंचने पर एक छात्रा का धैर्य जवाब दे गया। छात्रा ने भरी सभा में सांसद के सामने ही अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। यह वाकया चंदला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ।

दरअसल, सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को सुबह 9-10 बजे ही मैदान में बुला लिया गया था। हालाकि, कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दोपहर करीब 3 बजे हो सकी। मुख्य अतिथि सांसद वीडी शर्मा के देरी से पहुंचने के कारण खिलाड़ियों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा। भूखे-प्यासे खिलाड़ियों का सब्र जब टूटने लगा, तो एक छात्रा ने अपना आपा खो दिया।

नमस्ते तो ठीक है, पर…

जब सांसद वीडी शर्मा कतारबद्ध खड़े खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े, तो एक छात्रा ने तपाक से कहा, ‘नमस्ते तो ठीक है… आपके लिए हम इतनी देर से इंतजार कर रहे हैं, हमारे पास इतना फालतू टाइम है क्या…?’

छात्रा की यह बेबाक टिप्पणी सुनकर सांसद वीडी शर्मा मुस्कुरा दिए। वहां मौजूद अन्य भाजपा नेताओं और खिलाड़ियों के बीच भी हंसी का फव्वारा छूट पड़ा।

खेल महोत्सव का उद्देश्य और कार्यक्रम

सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया अभियान’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सांसद वीडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस महोत्सव का लक्ष्य युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करना है। यह आयोजन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

प्रतियोगिताओं का शेड्यूल

इस महोत्सव के तहत विभिन्न स्तरों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है:

ग्राम पंचायत स्तर: 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक
विधानसभा स्तर: 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक
संसदीय स्तर: 15 दिसंबर से आगे

इन आयोजनों का समापन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती यानी 25 दिसंबर को होगा। खेल महोत्सव में कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेलों को शामिल किया गया है। सांसद ने बताया कि इस पहल से जिले के खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।