रतलाम के बोधि स्कूल में तीसरी मंजिल से कूदा छात्र, हालत अब स्थिर, परिजनों समेत आदिवासी संगठनों ने किया घेराव

Ratlam News: रतलाम के डोंगरे नगर स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल के बाहर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। स्कूल की तीसरी मंजिल से एक 8 वीं छात्र के कूदने की घटना के बाद आदिवासी छात्र संगठनों और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सूत्रो के मुताबिक बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत अब ठीक है। वहीं आज के बाहर माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। प्रदर्शनकारी स्कूल के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं, जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शन में जिला पंचायत उपाध्यक्ष केसु निनामा के साथ छात्र की बुजुर्ग दादी और अन्य परिजन भी शामिल हैं। वे स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

DEO को बुलाने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

धरने पर बैठे लोगों की मुख्य मांग है कि जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को मौके पर बुलाया जाए। उनका कहना है कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी आकर उनसे बात नहीं करता और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं देता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

प्रशासन और पुलिस बल मौके पर तैनात

हंगामे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार ऋषभ ठाकुर और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। अधिकारी लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

यह पूरा विवाद कुछ दिन पहले हुई उस घटना के बाद शुरू हुआ, जब स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने कथित तौर पर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। इस घटना के बाद से ही स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे थे, जो अब एक बड़े विरोध प्रदर्शन में बदल गया है।