इंदौर में छात्रा पर आवारा कुत्तों का जानलेवा हमला, पहले डरकर भागे, फिर लौटे और झुंड बनाकर नोचा

इंदौर शहर में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला श्रीनगर एक्सटेंशन क्षेत्र का है, जहां शनिवार सुबह (12 जुलाई) 6:30 बजे कॉलेज जा रही एक छात्रा पर एक साथ चार कुत्तों ने हमला कर दिया। छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं और वह बुरी तरह से घबरा गई।

कॉलेज जाते समय घटी वारदात, CCTV में कैद हुआ पूरा हमला

घटना के समय छात्रा अपनी सहेली के साथ कॉलेज जा रही थी, तभी अचानक चार कुत्ते उसकी ओर दौड़ पड़े। लड़की खुद को संभाल पाती, उससे पहले ही कुत्तों ने उसे गिराकर उसके पैर पर हमला कर दिया। उसने साहस दिखाते हुए खुद को बचाने की कोशिश की और कुत्तों को कुछ देर के लिए भगा भी दिया। लेकिन चंद सेकंडों बाद वे दोबारा लौट आए और फिर हमला कर दिया।

सहेली ने दिखाई बहादुरी, स्कूटी रोक कर बचाया

हमले के समय छात्रा की सहेली स्कूटी पर आगे जा रही थी। उसने जब पीछे मुड़कर देखा कि उसकी मित्र पर कुत्ते हमला कर रहे हैं, तो उसने फौरन स्कूटी रोकी, दौड़कर आई और कुत्तों को भगाया। तब तक छात्रा घबरा चुकी थी और चक्कर खाकर वहीं बैठ गई थी।

रहवासियों ने की मदद, इलाज के लिए पहुंचाया

पास ही रहने वाले दंपती विशाल और शैफाली अग्रवाल ने तुरंत छात्रा को अपने घर बुलाया और उसके घायल पैर को साफ किया। उन्होंने बताया कि छात्रा उस समय परीक्षा देने जा रही थी। प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा अपनी सहेली के साथ डॉक्टर के पास गई। कुत्तों के काटने से उसके पैर में गहरा घाव हुआ है।

पॉश कॉलोनी में बढ़ते कुत्तों का आतंक, जिम्मेदार जूठन फेंकना

स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रीनगर एक्सटेंशन जैसे पॉश इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। इसके पीछे सोनिया गांधी नगर के कुछ रहवासियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जो रात में इस कॉलोनी में आकर नॉनवेज और जूठन फेंकते हैं। नगर निगम की टीम भले ही सुबह सफाई कर ले, लेकिन रात को फिर गंदगी और खाद्य अपशिष्ट डाल दिया जाता है।

311 एप पर की कई शिकायतें, फिर भी नहीं रुका खतरा

रहवासी आनंद बागोरा समेत कई लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर निगम के 311 एप पर कुत्तों और गंदगी को लेकर शिकायत की। कचरा तो उठा लिया जाता है, लेकिन जब तक खुले में भोजन का फेंकना बंद नहीं होता, तब तक कुत्तों की संख्या और हमले दोनों बढ़ते रहेंगे।

छह महीने में 24 हजार लोगों को काट चुके हैं कुत्ते

सरकारी हुकुमचंद अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 13 जुलाई 2025 के बीच इंदौर में करीब 24,000 लोग आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से अधिकांश को समय पर एंटी रैबीज वैक्सीन दी गई और वे अब स्वस्थ हैं। लेकिन यह आंकड़ा दर्शाता है कि स्थिति कितनी गंभीर हो चुकी है।

प्रशासनिक उदासीनता से बढ़ रहा खतरा

स्थानीय लोग नगर निगम से लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल कुत्तों की नसबंदी और भोजन प्रबंधन जैसी योजनाएं सिर्फ कागज़ों में सीमित हैं। जब तक प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक मासूमों की जान खतरे में बनी रहेगी।