इंदौर के खजराना क्षेत्र में बुधवार शाम एक गोदाम में अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
शिफा अस्पताल के पीछे पटेल मार्केट में घटना
फायर अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शिफा अस्पताल के पीछे स्थित पटेल मार्केट में हुई, जहां तेल और अन्य सामग्री के गोदाम बने हुए हैं। इसी इलाके में बुधवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में धुआँ फैल गया।
पायरो सामग्री के गोदाम में लगी थी आग
थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि आग उस गोदाम में लगी, जहां बारातों में उपयोग होने वाली पायरो सामग्री रखी जाती थी। अंदर रखे पायरो के फूटने से आतिशबाजी जैसी आवाजें आ रही थीं, जिसके कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, जल्द कार्रवाई से हालात सामान्य कर लिए गए।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
घटना की सूचना पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
फायर टीमों की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे आसपास के अन्य गोदाम और घर सुरक्षित रहे। घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और गोदाम मालिकों से सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।