CCTV की निगरानी में है पूरा गाँव,24 घंटे रहता है पहरा

CCTV की कैद में है छत्तीसगढ़ का एक गाँव जहा चप्पे चप्पे में लगे है सीसीटीवी कैमरे

छत्तीसगढ़ का एक अनोखा गाँव पोता, जो सीसीटीवी से पूरा कवर है जहा परिंदा भी पर मारे तो सीसीटीवी की नज़र में आ जाता है | CCTV लगने के बाद से गाँव के लोग बहुत सुरक्षित महसूस करते है और रात में चैन की नींद सोते है | यह अनोखा प्रयोग करने वाला गांव सक्ती जिले का ग्राम पंचायत पोता है | हर गली मोहल्लों में CCTV कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जाती है | इस गाँव में इतनी सुरक्षा है की लोगो की परछाई तक इसमें कैद होती है|

गाँव में पोता चौक से लेकर गांव का कोना-कोना सीसीटीवी से लैस है |पूरे गाँव में कुल 25-30 कैमरे लगाये गए है | सभी डे-नाइट विजन कैमरे हैं |गांव के सरपंच ने ग्राम पंचायत भवन में कंट्रोल रूम बनवाया है | गाँव में सीसीटीवी लगने के बाद से लड़ाई-झगडे और चोरी के मामलो में कमी देखी गयी |

CCTV से गांव पर रखी जाती है कड़ी नज़र:
सीसीटीवी कैमरे से मुख्य सड़क से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों, जिनमें शराब तस्कर और रात के समय सेंधमारी के लिए आवाजाही करने वाले वाहन चालकों की निगरानी भी की जाती है | साथ ही महिलाओं ने बताया कि गांव में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद किसी प्रकार का डर नही है सभी ग्रामीण सुरक्षित महसूस करते है | सरपंच ने बताया कि 14 वें वित्त की राशि से गांव में कैमरे लगाये गए है |

गांव में कम हो गई आपराधिक वारदात :
गांव के सरपंच ने बताया कि पोता गांव की जनसंख्या 3 हजार है | सीसीटीवी लगने के बाद गांव में शराब पीने वालों की संख्या में भी कमी आई है | गांव में अब माहौल शांत रहता है | गांव में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था पर अब CCTV लगने के बाद वो भी बंद हो गया है |

#CCTV