ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें

दीपावली की छुट्टियों के दौरान मध्य प्रदेश की पवित्र तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में इन दिनों भक्तिभाव का माहौल चरम पर है। देशभर से श्रद्धालु भगवान शिव के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन दो से तीन हजार वाहन नगर में आते हैं, वहीं अब यह संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। हर दिन हजारों वाहन तीर्थनगरी में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे सड़कों पर दिनभर रौनक बनी हुई है। लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते दर्शन के लिए पांच से सात घंटे तक का इंतजार करना पड़ रहा है।

वाहनों की कतारों से जाम, श्रद्धालु पैदल कर रहे यात्रा

श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक है कि नगर के सभी पार्किंग स्थल फुल हो चुके हैं। मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं और शहर में जाम की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए तीन से चार किलोमीटर दूर ही वाहनों को रोकना शुरू कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पार्किंग व्यवस्था समय रहते नहीं सुधारी गई, तो आगामी 2028 के सिंहस्थ मेले के दौरान यह स्थिति और भी विकट हो सकती है।

मंदिर में दर्शन के लिए घंटों इंतजार, उमड़ा भक्तों का सैलाब

ज्योतिर्लिंग मंदिर के अंदर और बाहर दोनों जगह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मंदिर परिसर से लेकर बाहरी मार्गों तक भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। कई श्रद्धालु परिवारों के साथ आए हैं, जो घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लोगों में उत्साह और भक्ति का भाव तो है, लेकिन भीड़ की वजह से बुजुर्गों और बच्चों को कुछ परेशानी भी झेलनी पड़ रही है।

गुजरात से आए श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी

इस बार दीपावली के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खासा इज़ाफ़ा हुआ है। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक, आने वाले 15 दिनों तक बाहरी राज्यों से आने वालों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। कई श्रद्धालु नर्मदा तट पर स्नान कर मंदिर दर्शन कर रहे हैं, जिससे घाटों पर भी भीड़ बढ़ गई है।

प्रशासन कर रहा है व्यवस्था सुधारने की कोशिशें

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। पुनासा के एसडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि ओंकारेश्वर में भक्तों की सुविधा के लिए आवश्यक इंतज़ाम किए जा रहे हैं। दीपावली के बाद संभावित भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए गुरुवार को स्थानीय अधिकारियों और पुलिस टीमों के साथ निरीक्षण किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वैकल्पिक पार्किंग और रूट डायवर्जन की योजना पर काम किया जा रहा है।

श्रद्धा और अनुशासन से निखर रही तीर्थनगरी की छवी

भीड़ और व्यवस्थागत चुनौतियों के बावजूद, ओंकारेश्वर इन दिनों आस्था और भक्ति के रंगों से सराबोर है। मंदिर परिसर में हर ओर “ॐ नमः शिवाय” के जयघोष गूंज रहे हैं। श्रद्धालु कठिनाइयों के बावजूद प्रसन्न मन से भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं। यह दृश्य न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भक्ति के आगे हर कठिनाई छोटी पड़ जाती है।