अच्छा खासा इंजीनियर बन गया भिखारी, वजह सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हुए भावुक

Viral Video : बेंगलुरु की सड़कों से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है। यहां जयनगर इलाके में भीख मांगने वाला एक शख्स फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है और विज्ञान के जटिल सिद्धांतों पर चर्चा करता है। दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति एक समय मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह शख्स अपनी आपबीती सुनाता नजर आ रहा है। उसकी कहानी ने कई लोगों को भावुक कर दिया है। वीडियो में वह अल्बर्ट आइंस्टीन की ‘थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी’ पर बात करते हुए दिखता है, जो उसकी उच्च शिक्षा की ओर इशारा करता है।

जर्मनी से की है पढ़ाई, प्यार में सबकुछ खोया

वायरल वीडियो में शख्स ने बताया कि उसने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से एमएस (मास्टर्स) की पढ़ाई की है। वह एक अच्छी खासी नौकरी कर रहा था, लेकिन निजी जिंदगी में आए तूफानों ने उसे सड़क पर ला खड़ा किया। उसने बताया कि गर्लफ्रेंड और माता-पिता को खोने के बाद वह गहरे सदमे में चला गया था।

इस गम को भुलाने के लिए उसने शराब का सहारा लिया। धीरे-धीरे नशे की लत ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया और वह सबकुछ गंवा बैठा। अब वह बेंगलुरु के जयनगर इलाके में भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा है। उसकी अंग्रेजी और तकनीकी ज्ञान को देखकर राहगीर अक्सर चौंक जाते हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘sharath_yuvaraja_official’ नामक अकाउंट से साझा किया गया है। अब तक इसे 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो बनाने वाले ने जब उससे बात की, तो उसकी पृष्ठभूमि जानकर वह भी दंग रह गया।

यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने उसकी मदद की अपील की है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाए।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि केवल रील बनाने के बजाय स्थानीय लोगों को उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि वक्त की मार किसी को भी अर्श से फर्श पर ला सकती है।