बिजली गुल होने से गई युवती की जान…इंदौर के आरके हॉस्पिटल की लापरवाही

इंदौर के भवँरकुआ स्थित आरके हॉस्पिटल में भर्ती 20 साल की युवती को हार्ट अटैक आने के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। लेकिन जैसे ही युवती को शिफ्ट किया। अस्पताल की  बिजली गुल होने से उपकरणों ने काम नही किया। इससे युवती को इमरजेंसी में मिलने वाला इलाज नहीं मिल पाया जिससे युवती की इस दौरान मौत हो गई। यहां पर अस्पताल प्रशासन की भारी लापरवही सामने आई है कि अस्पताल संचालक ने इमरजेंसी सेवाओं को देने के लिए अस्पताल में जनरेटर तक नहीं लगा रखे थे । ना ही अस्पताल में अन्य संसाधन थे जिससे बिजली गुल होने पर आईसीयू में मशीने चल पाए।

निजी अस्पताल में लापरवाही
इंदौर शहर के निजी अस्पताल में यदि इस तरह की लापरवाही चल रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी सुध तक नहीं है। स्वास्थ्य विभाग सिर्फ अपने कार्यालय में बैठ कर ही शहर की स्वास्थ्य सेवाएँ की निगरानी कर रहा है।