Indore News : इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में ठहरे जयपुर निवासी एक युवक को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक पर “लव जिहाद” का आरोप लगाया गया है, क्योंकि वह एक हिंदू युवती के साथ होटल के कमरे में रुका हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, सरवटे बस स्टैंड स्थित जैन होटल के कमरा नंबर 101 में जयपुर का रहने वाला याकीन खान एक हिंदू युवती के साथ ठहरा हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के प्रशांत वर्मा, संतोष जाधव और अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने युवक से पूछताछ की और इस दौरान उसकी पिटाई भी की। इसके बाद युवक और युवती को छोटी ग्वालटोली थाने ले जाया गया।
थाना प्रभारी (टीआई) संजू कामले ने बताया कि युवक ने होटल संचालक को अपनी सही पहचान पत्र (आईडी) दी थी। पुलिस के मुताबिक, युवती महाराष्ट्र की रहने वाली है, जिसे याकीन अपने साथ इंदौर लाया था।
याकीन खान मजदूरी करता है और महाराष्ट्र के धूलिया में काम के दौरान ही उसकी दोस्ती इस युवती से हुई थी। बाद में यह दोस्ती बढ़ी और युवती उसके साथ इंदौर आ गई।
सूत्रो के मुताबिक बताया जा रहा है कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के आरोप के बाद पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर रही है और उनकी विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। टीआई संजू कामले ने बताया कि युवक के खिलाफ फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
हालाकि, युवती ने अब तक युवक के खिलाफ कोई प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने को लेकर कुछ नहीं कहा है। पुलिस याकीन खान के बारे में जयपुर से भी जानकारी निकाल रही है।