Aadhar Card : कहीं आपके किरायेदार ने फर्जी आधार तो नहीं दिया है, तुरंत करें वेरिफाई, ये है आसान प्रोसेस

Aadhar Card : आज हर नागरिक आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हैं. इसकी आवश्यकता बच्चों को स्कूल में दाखिले से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए पड़ती हैं. आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आपके आधार कार्ड को बने हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, यानि 10 साल से आपने अपना आधार एक बार भी अपडेट नहीं किया हैं, तो आप उसे आप अपडेट करवा सकते हैं. लेकिन ऐसा करना जरूरी नहीं हैं. आप इसे myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं.

फर्जी आधार से बचने के लिए 12 अंकों के वाले नंबर की जांच करना जरूरी है. इसलिए आधार का वेरिफेकशन जरूरी है. मान लीजिए कि किसी को आप अपनी दुकान या मकान किराए पर देते हैं. वो अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार की एक कॉपी आपको दे देता है. आप उस आधार पर मान लेते हैं कि किरायेदार की पहचान सही है. लेकिन ये आपके लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है. क्योंकि कोई फर्जी आधार भी बनवा सकता है. इसलिए आधार वेरिफाई करना जरूरी है.

Also Read – Small Business Idea: सिर्फ 40 हजार में शुरू हो जाएगा ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, होगा फायदा ही फायदा

नहीं लगता किसी तरह का चार्ज

जब आप आधार का वेरिफिकेशन करेंगे, तो सही गलत का पता चल जाएगा. क्योंकि UIDAI की वेबसाइट पर फर्जी आधार का डेटा उपलब्ध नहीं होगा. आधार का वेरिफिकेशन आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है. UIDAI वेरिफाई करने की सर्विस उपलब्ध कराता है. इसके लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता है और प्रोसेस भी आसान है. UIDAI ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए आधार को स्वीकार करने से पहले उसे वेरिफाई कर लें.

QR कोड से कर पाएंगे वेरिफाई

m-Aadhaar एप से आप किसी भी आधार को वेरिफाई कर सकते हैं. सभी आधार में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है. इसे स्कैन कर आप आधार को वेरिफाई कर पाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले mAadhaar डाउनलोड करना होगा. इसमें आधार वेरिफिकेशन के लिए दो ऑप्शन आपको मिलेंगे.

पहले विकल्प में आप आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सकेंगे, जबकि दूसरे ऑप्शन में ‘QR कोड स्कैनर’ से आधार कार्ड पर दिए QR कोड को स्कैन कर आधार को वेरिफाई कर सकते हैं. इसके अलावा Aadhaar QR scanner ऐप के जरिए भी QR कोड स्कैन करके आधार को वेरिफाई किया जा सकता है.