Aadhar Card: UIDAI ने बढ़ाई राहत की मियाद, आधार में फ्री ऑनलाइन अपडेट की बढ़ी तारीख़, जानें कब तक होगा ये काम

Aadhar Card: आधार कार्डधारकों को अब अपने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन फ्री में अपडेट कराने के लिए और समय मिल गया है। पहले इसकी आखिरी तारीख 14 जून 2025 तय की गई थी, लेकिन अब इस सुविधा को 14 जून 2026 तक बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि लोग अब अगले एक साल तक यह सुविधा मुफ्त में ले सकते हैं।

UIDAI ने बढ़ाई फ्री अपडेट की मियाद:

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने घोषणा की है कि आधार कार्ड में पहचान (PoI) और पते (PoA) से जुड़े डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपडेट करने की मुफ्त सुविधा अब एक साल और जारी रहेगी। यह कदम उन लोगों के लिए खास राहत लेकर आया है जिनकी जानकारी में बदलाव हुआ है।

जिनके नाम-पते में बदलाव हुआ है उन्हें फायदा:

शादी के बाद नाम बदलने वाली महिलाएं, नया घर खरीदकर या किराए पर रहने के लिए शिफ्ट हुए लोग, या फिर कोई अन्य जानकारी बदलवाने वाले लोग – सभी को अब एक साल की अतिरिक्त राहत मिल गई है। अब वे 14 जून 2026 तक यह प्रक्रिया ऑनलाइन मुफ्त में पूरी कर सकते हैं।

ऑनलाइन कौन-कौन सी जानकारी बदली जा सकती है:

UIDAI के अनुसार लोग वेबसाइट के जरिए नाम (जहां अनुमति हो), पता, लिंग और जन्मतिथि जैसी डेमोग्राफिक डिटेल्स को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहचान और पते से जुड़े डॉक्यूमेंट जैसे आधार-सहायक प्रमाणपत्र की जरूरत होगी।

कुछ बदलावों के लिए आधार केंद्र जाना जरूरी:

अगर आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बायोमैट्रिक जानकारी (जैसे फिंगरप्रिंट या फोटो) को अपडेट करना है, तो इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर ₹50 फीस के साथ यह काम करवाना होगा।

ऑनलाइन आधार अपडेट करने की प्रक्रिया:

• सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
• फिर अपना आधार नंबर डालकर OTP के माध्यम से लॉगिन करें।
• इसके बाद अपना पहचान या पता प्रमाणपत्र (JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट, अधिकतम 2MB) अपलोड करें।
• सबमिट करने के बाद जो 14 अंकों का URN नंबर मिलेगा, उसे नोट कर लें।
• इसके बाद अपडेटेड आधार कार्ड को डाउनलोड करें।

पते में बदलाव के लिए ये स्टेप्स अपनाएं:

• पोर्टल पर “Proceed to Update Address” विकल्प पर क्लिक करें।
• फिर नया पता भरें और उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
• सारी जानकारी की पुष्टि करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
• फिर से URN नंबर को सुरक्षित रखें, जिससे आप बाद में स्टेटस चेक कर सकें।