Aakash Vijayvargiya Balla Kand: बल्लाकांड में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश दोषमुक्त, एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

Aakash Vijayvargiya Balla Kand: इंदौर के चर्चित बल्लाकांड मामले में विशेष न्यायालय ने विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने यह फैसला साक्ष्यों के अभाव और फरियादी के बयान के आधार पर सुनाया। घटना जून 2019 की है, जब आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई कर दी थी। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था और आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि, अब कोर्ट ने उन्हें दोषमुक्त करार दे दिया है।

बल्लाकांड मामले में निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस के बयान से पलटने के बाद कोर्ट ने आकाश विजयवर्गीय को सभी आरोपों से बरी कर दिया। आकाश विजयवर्गीय, जो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर के पूर्व विधायक हैं, ने 2019 में इंदौर में एक निगम अधिकारी पर क्रिकेट बैट से हमला किया था। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था और इसके बाद आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मामले में 10 लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। हालांकि, फरियादी के बयान से पलटने और साक्ष्यों के अभाव के चलते विशेष न्यायालय ने आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया।

इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में 26 जून 2019 को नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुए विवाद में आकाश विजयवर्गीय ने निगम अधिकारी पर क्रिकेट बैट से हमला किया था। इस घटना के बाद निगम अधिकारी ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और अन्य आरोपों में आकाश विजयवर्गीय सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

इस घटना ने राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा बटोरी थी और आकाश विजयवर्गीय को जेल भी जाना पड़ा था। यह मामला पिछले पांच वर्षों से कोर्ट में चल रहा था। अब, विशेष न्यायालय (एमपी एमएलए कोर्ट) के न्यायाधीश देव कुमार ने साक्ष्यों के अभाव और फरियादी निगम अधिकारी धीरेंद्र बायस के बयान से पलटने के बाद आकाश विजयवर्गीय और अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है।