‘ …भई वाह!’, छोटे बच्चे ने आमिर खान के गाने पर किया कमाल का Lip Sync, एक्सप्रेशंस देख हर किसी ने की तारीफ की बारिश

Cute Girl Reel Video: सोशल मीडिया ने आज हर उम्र के लोगों को एक नया मंच दे दिया है। कभी सिर्फ खेलने-कूदने में मस्त रहने वाले बच्चे आज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर तुफान की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा ‘आंखों से तुमने क्या कह दिया’ गाने पर इतनी शानदार एक्टिंग करता है कि आप भी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।

बच्चे के एक्सप्रेशन्स देख लोग हुए फिदा
वीडियो में दिख रहा है कि एक नन्हा कलाकार बेहद मासूमियत और परफेक्ट एक्सप्रेशन्स के साथ गाने पर एक्टिंग कर रहा है। उसके चेहरे के हावभाव इतने कमाल के हैं कि कई लोग इसे ‘छोटा सुपरस्टार’ कहने लगे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonia Sharma (@vardaan_funpitara)

कहां शेयर हुआ वीडियो?
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @vardaan_funpitara से शेयर किया गया है। अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों लाइक्स और ढेर सारी तारीफें.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा – ‘क्या एक्सप्रेशन्स हैं यार, दिल जीत लिया’। दूसरे ने कहा – ‘एकच नंबर भावा!’। तीसरा यूजर बोला – ‘इस उम्र में इतना टैलेंट, कमाल है भाई।