बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का गाना रिलीज हो गया है। जिस पर दर्शको ने बहुत प्यार लुटाया है। फिल्म के गाने ‘पापा कहते थे ऐसा काम करेगा, बेटा बड़ा होकर मुझको तू बदनाम करेगा’ इस गाने के बोल बड़े प्यारे है। जिसे आमिर के फैंस खूब पसंद कर रहे है। आपको बता दें कि सॉन्ग के रिलीज होते ही कुछ ही घंटो में 1 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके है।
‘पापा कहते है, बड़ा नाम करेगा’ से मिली आमिर को पहचान
सन् 1988 में आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरजस्त धमाल मचाई थी। इस फिल्म के गाने ने दर्शको का दिल छू लिया था। ‘पापा कहते है ,बड़ा नाम करेगा’ गाने से ही आमिर खान को पहचान मिली थी। अब 37 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर उसी अंदाज में आमिर खान ऑडियंस के दिलो में छाने को तैयार है। फिल्हाल उनकी फिल्म सितारे जमीन पर के लेटेस्ट सॉन्ग ‘गुड फॉर नथिंग’ रिलीज हुआ है। जिसमें आमिर अपनी टीम के साथ मस्ती करते हुए बॉस्केटॉल की ट्रेनिंग दे रहे है। इस सोंग को फैंस बढ़ चढकर प्यार दे रहे है।
सॉन्ग ‘गुड फॉर नथिंग’ की पहली लाइन ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘पापा कहते है, ऐसा काम करेगा’ से मिलती जुलती है। गुड फॉर नथिंग गाने में आमिर खान 10 दिव्यांग बच्चो को बॉस्केटॉल की ट्रेनिंग दे रहे है। इसमें आमिर खान कोच (गुलशन) के किरदार में नजर आ रहे है। बता दें कि इस गाने को संगीतकार जोड़ी शंकर-एहसान–लॉय ने कंपोज किया है। सितारे जमीन पर फिल्म को आर. एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 20 जून को रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी नजर आएगी।