Aanganawadi Bharti 2025: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख

Aanganawadi Bharti 2025: एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर-नवागढ़ 02 के अंतर्गत, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के शहरी क्षेत्र में स्थित वार्ड क्रमांक 19 अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 18-01 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी दिनांक 09 मई 2025 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर-नवागढ़ 02 ने जानकारी दी है कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

वहीं, गरियाबंद जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र कोसमबुड़ा 01 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र धवलपुर 01, मारागांव एवं ओंड कमारपारा में 01-01 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कुल 04 रिक्त पदों की भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर अनंतिम योग्यता सूची प्रकाशित कर दी गई है।

अनंतिम योग्यता सूची के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई दावा-आपत्ति प्रस्तुत करनी हो, तो वह दिनांक 05 मई 2025 तक संध्या 5:30 बजे तक कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाली किसी भी दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।