मां की आराधना का पर्व नवरात्रि प्राचिन समय में साधना का अदभूत समय माना जाता था जहां साधक अपने मंत्रों और अपने अलग-अलग आराधना के साधनों से मां की भक्ति कर मां शक्ति को प्रसन्न करते थे। ऐसी ही अलग-अलग साधना के प्रतिकों में शामिल है गरबा करना जिसमें लय-ताल के साथ थाप देकर मां को रिझाने का प्रयास किया जाता है। गरबों और मां के स्वरूपों सहित मां के चमत्कारों और कृपा का वर्णन तो अनंत है।
लेकिन वर्तमान परिदृश्य में युवक- युवतियां और समाजजन गरबों में अपनी शक्ति एंव सामर्ध्य के अनुसार विभिन्न गरबा स्टेप करके मां की आराधना करते है जिसमें मां को रिझाने की भावना निहित होती है। मां तो मां होती है वह अपने ऊपर जैसी आस्था भक्तों की होती है वैसे ही प्रयासों से प्रसन्न् हो कर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के साथ ही भक्तों के कृष्ट हर लेती है।
यह अदभूत आरंभ गरबा महोत्सव की प्रस्तुति पावर्ड बाय “समय नाऊ” एंव “स्वतंत्र समय” था । यह भव्य आयोजन छोटा बांगड़दा रोड पर स्थित बाबा श्री गार्डन में 26 एंव 27 सिंतबर को संपन्न हुआ। जिसमें दोनो ही दिन गरबा शुरूआत से पहले गणपति स्तुति के बाद मां की आराधना में गरबों की थाप दी गई। सबसे पहले मां के स्त्रोत से गरबा का आगाज हुआ। इसके बाद युवक-युवतियों ने माता के भजनों पर रंगारंग गरबों की प्रस्तुतियां दी गई।
अतिथियों ने बढ़ाई शोभा
गरबा नवदुर्गा की पवित्र रात होता हैं। जिसमें सामूहिक रूप से युवक- युवतियां एकत्र होकर जब एक साथ देवी भजनों पर गरबा करते है तो हर साधक के भीतर की ऊर्जा नृत्य के जरिए जागृत हो जाती है। ऐसे ही अदभूत आयोजन में शहर की समाज सेवा से जुड़ी हस्तियों सहित राजनैतिक हस्तियों ने भी शामिल हो कर आयोजन की शोभा बढ़ा दी। यहां दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन विक्रांत मेव, भाजपा नेता संजय शुक्ला, विधायक एंव पूर्व महापौर मालिनी गौड़ सहित भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने आयोजन की शोभा बढ़ाई तो दूसरे दिन सांसद शंकर लालवानी एंव विधायक गोलू शुक्ला सहित समाज सेवा में लीन कई युवा नेता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
शक्ति को शक्ति का अहसास कराया
आरंभ गरबा महोत्सव के आयोजक स्वतंत्र समय और समय Now ने इस आयोजन को समाज को एकजुट करने के साथ ही जागरूकता के संदेश देने के साथ ही हमारी बेटियों को जागरूक करने का प्रयास किया है। इस आयोजन में अतिथियों ने बेटियों को जागरूक करने के संदेश दिए की वह समाज के असामाजिक तत्वों से सावधान रहने के साथ ही बेटियों में निहित मां शक्ति को पहचान कर शक्ति स्वरूपा बेटियां अपने कार्यो से समाज को रोशन करने के साथ ही इंदौर शहर का नाम रोशन करें
अभ्यास क्लासेस की शानदार प्रस्तुति
आरंभ गरबा महोत्सव में अभ्यास क्लास के छात्र-छात्राओं सहित स्टॉफ ने गरबों की रंगारंग प्रस्तुतियां दे कर यहां पर पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। गरबों में यहां के जिस तरह से युवक युवतियों ने प्रस्तुतियां दी वह इतनी मनमोहक थी कि हर कोई निहारता रह गया।
श्री राजवंश रियल एस्टेट बने प्रायोजक
आरंभ गरबा महोत्सव के शीर्ष प्रायोजक बने श्री राजवंश रियल एस्टेट के शुभम शुक्ला और दीपम शुक्ला जी ने मां की आराधना के इस भव्य आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही हर व्यस्था में अपना सहयोग देकर आयोजन की भव्यता को बढ़ा दिया
गरबा प्रायोजक बन बढ़ाई भव्यता
आरंभ गरबा महोत्सव में पांचाल मसाले विध्योदय, सहित ज्ञानचोपाल, निवारा डायमंड, कासलीवाल होंडा, भव्य रियलिटी, शार्प ज्वैलर्स, स्वामी कंस्ट्रक्शन, भूपेन्द्र नीमा क्लासेज (बीएनसी) ने भी अपना सहयोग देकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया
अपनी मेहनत से सफलतम बनाया आयोजन
आरंभ गरबा महोत्सव को कई रूपों में सजाने का श्रेय मोनित गंगवाल को जाता है जिन्होने अपनी टीम के साथ एक कल्पना को साकार रूप दिया। इन्होने सिर्फ हर व्यवस्था को सुचारू बनाने में ही योगदान नही दिया बल्कि अपनी मेहनत से पूरे आयोजन को सफलतम बनाया इनकी टीम में लोवेनिश खेमानी , श्रेयांश गंगवाल, मयंक साधवानी, निखिल दुबे, कनिष्क नायक , रणजीत प्रजापत, राज राठौड़, सार्थक राठी, हार्दिक कोचेटा रिधम जैन, ऋषि राठौड़, यश गुप्ता, विनय तिवारी, भव्य खटवा, प्रियांश खटवा
अर्पित जोशी के साथ ही पूरे आयोजन की थीम और वेबसाइट डिज़ाइन अनंत गंगवाल द्वारा किया गया।
अपनी मधूर आवाज से इन्होने झूमाया
आरंभ गरबा महोत्सव में अपनी मधुर आवाज से गुंजाने वाली एंकर अदिति अग्रवाल और कैटी राजपूत बनी जिन्होने अपनी आवाज का जादू चलाया तो इसके साथ ही बैंड पर मधुर संगीत की प्रस्तुति एसएमबी हंगामा बैंड के योगी और दिवा टीम ने अपने स्टूमेन्ट से ऐसा संगीत दिया की पूरा वातावरण झूम उठा।