AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके खेल पर कोई असर नहीं डाल सकती। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ महज 39 गेंदों में शतक जड़ते हुए क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया। यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक रहा और उन्होंने इस पारी से अपने क्लास और दमदार फॉर्म का शानदार प्रदर्शन किया।
हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में डी विलियर्स ने अपनी पारी की शुरुआत संयम से की, लेकिन तीसरे ओवर से उन्होंने ब्रेट ली की गेंदों पर आक्रमण शुरू कर दिया। एक छक्का और चौका जड़कर उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया। इसके बाद उन्होंने पीटर सिडल को भी नहीं छोड़ा और एक ओवर में उनसे 16 रन बटोरते हुए 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
AB de Villiers का 39 गेंदों में तूफानी शतक
अर्धशतक के बाद डी विलियर्स और भी आक्रामक हो गए। डार्सी शॉर्ट के एक ओवर में उन्होंने लगातार पांच बाउंड्री (चार चौके और एक छक्का) जड़ी और 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने कुल 46 गेंदों में 123 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 8 लंबे छक्के शामिल थे।
डी विलियर्स ने JJ स्मट्स के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 81 गेंदों में 187 रनों की साझेदारी की। स्मट्स ने भी 53 गेंदों में 85 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें दस चौके और तीन छक्के शामिल थे। इस साझेदारी की बदौलत साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 20 ओवर में 241/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
AB de Villiers: टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़
डी विलियर्स इससे पहले इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ भी 41 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं। उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 116 रन बनाए थे और अपनी टीम को 12.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया था। टूर्नामेंट में अब तक चार पारियों में उन्होंने 303 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उनका औसत 151.5 का है, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है।