AB de Villiers: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आठवें मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर एबी डिविलियर्स का पुराना रूप देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ महज़ 41 गेंदों में शानदार शतक जड़कर अपने खेल का जलवा बिखेर दिया। उनके इस तूफानी प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की।
AB de Villiers का धमाका, इंग्लैंड की एक न चली
ग्रेस रोड, लीसेस्टर में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 153 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने यह स्कोर केवल 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। एबी डिविलियर्स ने 51 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 7 लंबे छक्के शामिल थे। उनके साथ ओपनिंग करने आए हाशिम अमला ने 25 गेंदों पर 29 रनों की संयमित पारी खेली और डिविलियर्स को खुलकर खेलने का पूरा मौका दिया।
AB de Villiers: दूसरी गेंद से शुरू हुई तबाही
डिविलियर्स ने पारी की दूसरी ही गेंद पर अजमल शहजाद को चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में एक और चौका और एक जबरदस्त छक्का भी लगाया। Liam Plunkett के एक ओवर में उन्होंने लगातार दो चौकों के साथ सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था क्योंकि डिविलियर्स पूरे आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी अटैक को मैदान के चारों ओर ध्वस्त कर रहे थे। उन्होंने 11वें ओवर में शहजाद के खिलाफ सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।