बॉलीवुड और डांस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अमेरिकी डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने हाल ही में अपने फैंस को एक खूबसूरत सरप्राइज दिया है। लॉरेन ने अपने लॉन्ग-टाइम पार्टनर टोबियास जोन्स (Tobias Jones) के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। यह शादी 11 जून 2025 को इटली के टस्कनी में एक निजी समारोह में हुई, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और फैंस इस जोड़े को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
लॉरेन ने अपनी शादी को एक सपने के सच होने जैसा बताया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “जब टोबियास ने मुझे प्रपोज किया, तो मैंने बिना सोचे हां कह दिया। शादी का दिन मेरे लिए बेहद खास था। मैं सुबह सबसे पहले उठी और पूरे दिन एक अलग ही खुशी महसूस कर रही थी।” इस खास मौके पर लॉरेन ने एक ऑफ-शोल्डर व्हाइट गाउन पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। गाउन में डीप नेकलाइन और बारीक मोतियों की कढ़ाई थी, जो उनके लुक को और भी खास बना रही थी। वहीं, टोबियास ब्लैक एंड व्हाइट टक्सीडो में बेहद डैशिंग नजर आए।
टोबियास जोन्स कौन हैं?
टोबियास जोन्स एक लंदन बेस्ड वीडियो क्रिएटर और डायरेक्टर हैं। लॉरेन और टोबियास लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल अगस्त 2024 में टोबियास ने कैरेबियन के अरूबा ओशन विला में लॉरेन को प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस जोड़े की केमिस्ट्री हमेशा से फैंस को पसंद रही है।
Lauren Gottlieb का बॉलीवुड सफर
लॉरेन गॉटलिब ने रेमो डिसूजा की फिल्म ‘ABCD: Any Body Can Dance’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके डांस और एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद ‘ABCD 2’ में भी उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया। लॉरेन ने टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के छठे सीजन में भी हिस्सा लिया, जहां वह कोरियोग्राफर पुनीत पाठक के साथ रनर-अप रहीं। इसके अलावा, वह पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘शी डांस लाइक’ और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाने ‘कमरिया हिला रही है’ में भी नजर आ चुकी हैं।