पुलिस की गिरफ्त में निगम फर्जी बिल घोटाले का मुख्य आरोपी अभय राठौर, भगौड़ों की तलाश में जगह-जगह छापे

मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में करोड़ों रुपये का घोटाला हो गया है जो कि अब सामने आ चुका है। जिसके चलते पुलिस फ़रार आरोपी को गिरफ़्तार करने में जुटी हुई थी। वही अब हाल ही में इंदौर नगर निगम ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़ बता दे निगम फ़र्ज़ी घोटाले का मुख्य आरोपी निगम अफ़सर अभय राठौड़ पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।

पुलिस में फ़रार चल रहे मुख्य आरोपी के ख़िलाफ़ 25, हज़ार का इनाम भी घोषित किया था। वही जानकारी के मुताबिक़ बता दें दूसरी ओर इंदौर नगर निगम ने मुख्य आरोपी के घर सहित कई जगहों पर दबिश भी दी हैं। साथ ही जाँच पड़ताल भी की है। वहीं आरोपी अभी राठौड़ आवेदन नल कनेक्शन के ज़रिये टैंकरों में पानी भरकर बेचने का काम भी करता था।

इसके अलावा पुलिस ने नगर निगम घोटाले से संबंधित 4 एफ़आइआर भी दर्ज की थी। पुलिस अब तक 8 आरोपी को गिरफ़्तार कर चुकी है। वहीं मुख्य आरोपी अभय राठौड़ भी अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जानकारी के मुताबिक़ बता दे अभय इंदौर नगर निगम में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। वही इंदौर नगर निगम ने घोटाले के मामले में अभय राठौड़ के निवास पर चल रहे नल के अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। साथ ही मौक़े से कुछ टैंकरों को भी बरामद किया गया है।