बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर साथ नजर आए हैं। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया और गॉसिप गलियारों में चल रही अलगाव की अटकलों को दरकिनार करते हुए, यह स्टार कपल अपनी बेटी आराध्या के साथ मंगलवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
जानकारी के मुताबिक, तीनों क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर से बाहर रवाना हुए हैं।
सोशल मीडिया पर इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चन परिवार एक साथ वेकेशन के लिए जाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह लगातार दूसरी बार है जब अभिषेक और ऐश्वर्या ने सार्वजनिक रूप से साथ आकर तलाक की अफवाहों पर बिना कुछ कहे विराम लगा दिया है।
ब्लैक आउटफिट में दिखा बच्चन परिवार
एयरपोर्ट पर अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या तीनों ही काले रंग के आउटफिट में नजर आए। अभिषेक बच्चन ने ब्लैक हुडी के साथ मैचिंग कैप लगाई हुई थी, जिसमें वे काफी डैशिंग लग रहे थे। वहीं, ऐश्वर्या राय अपने सिग्नेचर स्टाइल में ऑल-ब्लैक लुक में नजर आईं। उन्होंने वहां मौजूद फोटोग्राफरों को हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। बेटी आराध्या भी ब्लैक आउटफिट और हेयरबैंड में काफी प्यारी लग रही थीं।
धीरूभाई अंबानी स्कूल के फंक्शन में भी दिखे थे साथ
वेकेशन पर जाने से पहले, यह जोड़ी हाल ही में बेटी आराध्या के स्कूल के वार्षिक समारोह में भी साथ दिखाई दी थी। मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 18 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों दिन अपनी बेटी का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। इस दौरान आराध्या ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी थी। उस कार्यक्रम में शाहरुख खान, गौरी खान और ऐश्वर्या की मां वृंदा राय सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं।
अभिषेक ने अफवाहों को बताया था ‘बकवास’
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्तों में खटास की खबरें सुर्खियों में थीं। हालांकि, दोनों ने अपनी हालिया अपीयरेंस से यह साबित कर दिया है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब ठीक है। इससे पहले ‘पीपिंगमून’ के साथ बातचीत में अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनकी बेटी अभी बहुत छोटी है और उसे इन सब बातों की जानकारी नहीं है।
“मुझे उम्मीद है कि उसे (आराध्या को) इस बारे में पता नहीं है। वह बहुत समझदार लड़की है। वह बहुत अच्छी है, और उसकी मां ने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे नहीं लगता कि उसे इस बात का एहसास है – यह ऐसी बात नहीं है जिससे उसे कोई मतलब हो। उसके पास फोन नहीं है। वह 14 साल की है। अगर उसके दोस्त उससे कॉन्टेक्ट करना चाहते हैं, तो वे उसकी मां के फोन पर कॉल करते हैं। यह फैसला हमने कई साल पहले लिया था।” — अभिषेक बच्चन
अभिषेक ने इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इन्हें ‘बकवास और दुर्भावनापूर्ण’ करार दिया था। उन्होंने जोर देकर कहा था कि ऐसी कहानियां अक्सर मनगढ़ंत होती हैं और इनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता।