अभिषेक बनर्जी : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक की तारीख अचानक बदल दी गई है। पहले यह बैठक 8 अगस्त को होनी थी, लेकिन अब इसे तीन दिन पहले, यानी 5 अगस्त को किया गया है। इस बदलाव की जानकारी गुरुवार को पार्टी मुख्यालय से दी गई। बैठक की तारीख अचानक बदलने से पार्टी के भीतर कई तरह की चर्चा और कयास शुरू हो गए हैं। कुछ नेताओं का मानना है कि यह फैसला किसी अंदरूनी रणनीति के तहत लिया गया है, जबकि कुछ वजह को लेकर भ्रमित नजर आ रहे हैं।
एसआईआर पर तृणमूल की बैठक 5 अगस्त, 4,000 नेता होंगे शामिल
करीब 4,000 नेता, जनप्रतिनिधि और संगठन के अलग-अलग स्तर के पदाधिकारी तृणमूल कांग्रेस की इस वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य उद्देश्य स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (SIR) यानी विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर संगठन के लिए दिशा-निर्देश तय करना है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अभी से बूथ और जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। 8 अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी झाड़ग्राम दौरे पर रहेंगी, इसलिए बैठक की तारीख बदलकर 5 अगस्त कर दी गई।
8 अगस्त को व्यस्त कार्यक्रमों को देखते हुए तृणमूल की बैठक अब 5 अगस्त को
एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, अभिषेक बनर्जी नहीं चाहते थे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यक्रम और संगठन की अहम बैठक एक ही दिन हों, जिससे कोई भ्रम न हो। अगर 8 अगस्त को वर्चुअल बैठक होती, तो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में असमंजस हो सकता था। इसी वजह से बैठक की तारीख 5 अगस्त कर दी गई। साथ ही, 9 अगस्त को रक्षाबंधन और ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम रखे हैं। अगर बैठक 8 अगस्त को होती, तो इन आयोजनों की तैयारी भी प्रभावित हो सकती थी।