फरार कांग्रेस पार्षद पर लव जिहाद के लिए फंडिंग का आरोप, कादरी की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम

इंदौर में लव जिहाद और देह व्यापार के गंभीर आरोपों में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पहले पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, लेकिन गुरुवार को इनाम की राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनवर की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है और वह लगातार निगरानी में है।

रेप के आरोपियों को दी थी फंडिंग

पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अनवर कादरी पर बलात्कार के आरोपी सोहेल और अल्ताफ को फंडिंग करने का भी आरोप है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपने बयान में बताया कि अनवर डकैत उर्फ कादरी ने उन्हें दो युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने और उनका शोषण करने के लिए उकसाया था।

बदले में उन्हें 3 लाख रुपये देने का लालच दिया गया था, जिसमें से 50 हजार रुपये की राशि उन्हें पहले ही दी जा चुकी थी। इस मामले में नाम आने के बाद अनवर बड़वाली चौकी क्षेत्र स्थित अपने घर से फरार हो गया।

अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “डकैत हो या डकैत का बाप, हम सभी से निपटना जानते हैं।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “अय्याशी कांग्रेस करती है और उनके नेताओं का आपराधिक रिकॉर्ड इसका सबूत है।” सीएम का स्पष्ट संदेश था कि ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका राजनीतिक रसूख कुछ भी क्यों न हो।

13 जून से शुरू हुई कार्रवाई

इस पूरे मामले की शुरुआत 13 जून को हुई, जब पुलिस ने साहिल शेख और अल्ताफ नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से प्रेम विवाह करने, उनका धर्म परिवर्तन कराने और अंततः देह व्यापार में धकेलने की साजिश में शामिल किया था। इन गंभीर आरोपों के आधार पर पुलिस ने 16 जून को कादरी के खिलाफ केस दर्ज किया।

बाणगंगा थाना पुलिस अब इस मामले में अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है। पुलिस का मानना है कि वह इंदौर के आसपास ही कहीं छिपा हो सकता है। उसके मोबाइल नंबर और रिश्तेदारों पर भी निगरानी रखी जा रही है। इस बीच आमजन से भी अनुरोध किया गया है कि यदि अनवर की कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उसके खिलाफ अब लव जिहाद, रेप में सहभगिता और मानव तस्करी जैसी गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।