AC Outdoor Unit Caught Fire: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते हैं। कुछ हंसाते हैं, तो कुछ डरा भी देते हैं। ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जो लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के विरार इलाके का है, जहां एक बिल्डिंग में लगे AC के बाहर वाले यूनिट (Outdoor Unit) में अचानक आग लग गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
AC का बाहर वाला हिस्सा धू-धू कर जला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि AC का आउटडोर यूनिट अचानक जलने लगता है। आग इतनी तेज होती है कि कुछ ही सेकंड में धुएं का गुबार उठने लगता है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने की वजह क्या थी शॉर्ट सर्किट, मेंटेनेंस की कमी या फिर ओवरलोडिंग?
AC आमतौर पर हवा से नमी खींचकर उसे बाहर निकालते हैं और इसके लिए आउटडोर यूनिट का इस्तेमाल होता है। लेकिन अगर इस यूनिट की सही देखभाल न की जाए, तो इससे खतरनाक हादसे हो सकते हैं। जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिला।
कहां वायरल हुआ ये वीडियो?
यह खतरनाक वीडियो @virarmerijaan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कैप्शन में लिखा है, ‘AC के बाहर वाले हिस्से में आग’ वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए और अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट्स के जरिए दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘बापरे! ये तो प्रकृति हॉस्पिटल के सामने हुआ है, हमारे घर के पास ही!’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘हर जगह आग ही आग लग रही है… डर लगने लगा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिनके घर में AC है, उन्हें जरूर सतर्क रहना चाहिए।’