प्रमोद सिंह/तलेन- गैर नगर तलेन में होलिका पूजन मंगलवार रात को किया गया तथा होलिका दहन के पश्चात बुधवार सुबह प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी परंपरा अनुसार गैर निकाली गई जोकि नगर के सभी वार्डो और मोहल्लों में से निकली । गैर एक हिंदू धर्म की परंपरा है। जिसके अनुसार यदि किसी के परिवार में गमी हो जाती है तो होली का दहन के बाद सामाजिक लोग उस परिवार के घर पर रंग डालने जाते हैं जिसके बाद उस परिवार के सदस्य परिवार में होने वाले शुभ कार्य प्रारंभ कर देते हैं। कहा जाता है कि जिस परिवार में गमी हो जाती है उस परिवार का शुभ काम होली का रंग डलने के बाद ही किया जाना चाहिए यह एक धार्मिक परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है।