अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी युवक गिरफ्तार, 300 पाव देशी शराब कीमती 22 हजार रुपए की जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 300 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।   थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनांक 9-2-23 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक  युवक भोलानगर पहाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक युवक अपने सामने 6 कार्टून रखे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश वंशकार उम्र 25 वर्ष निवासी भोलानगर हनुमानताल बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये चैक करने पर  6 कार्टून में 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 22 हजार रूपये की होना पायी गयी। आरोपी राकेश वंशकार से 300 पाव देशी शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी के अवैध देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने मे चौकी प्रभारी प्रेमसागर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अरूण दुबे, आरक्षक प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही।