Acerpure ने नया माॅडल Advance G Series टीवी किया लॉन्च !

Acerpure ने भारत में अपना नया Advance G Series QLED टीवी लॉन्च किया हैं। इसमें 65 इंच और 75 इंच मॉडल शामिल हैं। इन मॉडल्स में फ्रेमलेस मेटल डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और MEMC सपोर्ट भी दिया गया है। ये टीवी 4K रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल के साथ आता है। इस टीवी में 1.07B कलर्स का सपोर्ट भी दिया है। ये टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता हैं। ये टीवी 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं। चलिए जानते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में ।

Acerpure Advance G Series 2025, स्पेसिफिकेशन :

  • डिस्प्ले : इस स्मार्ट टीवी में 65 इंच और 75 इंच की QLED डिस्प्ले दी गई है साथ ये 4K रेजोल्यूशन, 3840×2160 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले MEMC, HDR10 और डॉल्बी विजन के साथ 1.07B कलर्स को सपोर्ट करती हैं।
  • डिज़ाइन : ये टीवी फ्रेमलेस मैटल डिजाइन के साथ आता है , इसका डिज़ाइन प्रीमियम है ।
  • कनेक्टिविटी : वाई-फाई, ब्लूटूथ, तीन HDMI, दो यूएसबी, RJ45 LAN और AV से ये आसानी से कनेक्ट हो जाता है ।

Acerpure Advance G Series 2025 की कीमत

Acerpure Advance G Series 2025 के 65 इंच मॉडल की कीमत 54,999 रुपये (कर सहित) और 75 इंच मॉडल की कीमत 79,999 रुपये (कर सहित) बताई जा रही है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते है, तो आप इस टीवी को Acerpure ऑनलाइन स्टोर, Acer एक्सक्लूसिव स्टोर, रिटेल आउटलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।