स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर ( Indore ) नगर निगम के द्वारा सड़क पर लावारिस हालत में खड़े कर दिए गए कार, ठेले और गुमटी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। मुसाखेड़ी क्षेत्र में इस कार्रवाई को करते हुए निगम के द्वारा बड़ी संख्या में वाहनों को जब्त किया गया। अब आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई शहर के अन्य क्षेत्रों में भी की जाएगी।
Indore महापौर ने की थी अपील
इंदौर ( Indore ) के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा पिछले दिनों शहर के नागरिकों से यह अपील की गई थी कि वह स्वच्छता में सहभागी बने और सडक़ पर एक ही स्थान पर लंबे समय से खड़े अपने वाहनों को हटा लेवे । निगम आयुक्त शिवम वर्मा के द्वारा लगातार यह चेतावनी दी जा रही थी कि सडक़ पर लंबे अरसे तक बिना उपयोग के खड़े रहने वाले कंडम वाहन के खिलाफ निगम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके उपरांत आज सुबह नगर निगम के अपर आयुक्त स्वच्छता अभिलाष मिश्रा के द्वारा अपने दौरे के दौरान यह देखा गया कि मुसाखेड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में वाहन रोड डिवाइडर के आसपास खड़े हुए हैं। इन वाहन पर धूल जमी हुई है और वाहनों के नीचे कचरा का ढेर लगा हुआ है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है काफी समय से इन वाहनों को हटाया नहीं गया है और इनका उपयोग भी नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ठेले और गुमटी भी डिवाइडर के पास में खड़े कर दिए गए हैं। इस पर मिश्रा के द्वारा नगर निगम के जोनल कार्यालय क्रमांक 11 और 18 को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस निर्देश के परिपेक्ष में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पटौदी और अवध नारायण के द्वारा आज सुबह जल्दी ही कार्रवाई शुरू करवाई गई।
कार्रवाई करते हुए करीब 8 कार जब्त की
इन दोनों जोनल कार्यालय के सी एस आई कर्मेंद्र जांगीड तथा विकास मिश्रा सुबह 7:00 बजे अपनी टीम को लेकर कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंच गए। इनके साथ में निगम की रिमूवल गैंग, निगम के वाहन जपती के ट्राले और निगम की जैसीबी भी शामिल थी। निगम के द्वारा यहां पर कार्रवाई करते हुए करीब 8 कार जप्त की गई है। यह कार यातायात पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी गई है। इसके साथ ही सडक़ के बीच में लगे हुए हाथ ठेले और गुमटी भी बड़ी संख्या में जप्त कर लिए गए हैं। निगम की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई शहर के अन्य क्षेत्रों में भी की जाएगी। जिन नागरिकों के द्वारा अपने अटाला हो चुके वाहन भी सडक़ में लगा दिए गए हैं ऐसे वाहन को निगम के द्वारा जप्त किया जाएगा ।